घर पर बनाएं यह आयुर्वेदिक लेप, सोरायसिस की समस्या से पाएं निजात

घर पर बनाएं यह आयुर्वेदिक लेप, सोरायसिस की समस्या से पाएं निजात

सेहतराग टीम

आधुनिक समय में हमारी स्किन में कई तरह की समस्या होती है। उनमें से एक है सोरायसिस। इस बीमारी में स्किन के सेल्स बहुत तेजी से बढ़ने लगते हैं। इस कारण स्किन पर मोटी परत जम जाती है। वहीं स्किन पर लाल रंग के चक्ते पड़ जाते हैं। यही नहीं उन चक्तों में खुजली होती है और साथ ही दर्द भी होता है। यह एक गंभीर रोग माना जाता है।  मुख्य रुप से शुरुआत में ये बीमारी सिर के बालों के पीछे, हाथ-पैर, तलवों, कोहनी, घुटनों और पीठ में अधिक होती है।

पढ़ें- पथरी होने पर भूल कर भी ना करें इन चीजों का सेवन, जानें होने वाले नुकसान

स्किन रूखी हो जाना या फिर किडनी और लिवर का फंक्शन ठीक ढंग से काम नहीं  करने के कारण इस समस्या का सामना करना पड़ता है। सोरायसिस में अधिक खुजली होती है। जिसके कारण अधिक घाव हो जाते हैं। अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इस आयुर्वेदिक लेप को लगाएं। कुछ ही दिनों में लाभ मिल जाएगा। 

सोरायसिस के लक्षण (Psoriasis Symptoms in Hindi):

  • अगर आपकी स्किन छिल्केदार, लाल रंग की पपड़िया जमी हो जाती है।
  • ड्राई, फटी हुई स्किन
  • स्किन में खुजली और जलन होना।
  • स्किन स्कल्प में खून की बूंदे दिखना।
  • शरीर में लाल-लाल धब्बे और चकत्ते हो जाते हैं।
  • घाव सूखे होते हैं, हथेलियों और तलवों पर अत्यधिक सूखापन फटी त्वचा और खून बहने का कारण बन सकते हैं।

ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक लेप (Ayurvedic Paste for Psoriasis in HIndi):

  • एलोवेरा, कच्ची हल्दी, नीम के पत्ते, कनेर, अपामार्ग, त्रिधारा, अमरतास को पीसकर पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद इसमें  मुल्तानी मिट्टी  मिला लें।  आपका आयुर्वेदिक लेप बनकर तैयार है।
  • रोजाना सुबह-शाम इसे पेस्ट को 1-1 घंटा लगा लें।  इससे कुछ ही दिनों में आपको लाभ मिल जाएगा

कैक्टस भी है कारगर

सोरायसिस के कारण स्किन रूखी हो जाती है इसके साथ ही वह पपड़ी बनकर गिरने भी लगती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सरसों के तेल में कैक्टस डालकर अच्छी तरह से पका लें। इसके बाद इस तेल को स्किन में दिन में 2 बार लगाए। इससे 1 सप्ताह या 1 माह के अंदर रूखी स्किन से निजात मिल जाएगा। इसके अलावा सोरायसिस के मरीज दूध के साथ नमक और मीठे का सेवन न करें। इसके साथ ही सब्जी में बैगन का सेवन करें।

इसे भी पढ़ें-

पथरी की समस्या से निजात दिला सकती है ये दाल, सिर्फ ऐसे करना है इस्तेमाल

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।